सूरौठ में कैला देवी पदयात्रियों के लिए शुरू किये भंडारे, आवभगत में जुटे लोग

Support us By Sharing

सूरौठ। मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर ने बताया कि केला देवी जाने वाले पद यात्रियों के लिए कस्बा सूरौठ में हिंडौन बयाना मार्ग पर कई स्थानों पर भंडारे शुरू किए गए हैं। कस्बे के उदासी का बाग परिसर में गुरुवार को सुबह कैला माता के चार दिवसीय भंडारे का शुभारंभ किया गया। समाजसेवी कृष्ण मोहन गोयल ने बताया कि संत हरेंद्रानंद सरस्वती ध्रुव घटा एवं हिंडौन विधायक अनीता जाटव ने फीता काटकर उदासी का बाग परिसर में भंडारे का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज मीणा, मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर,पंचायत समिति सदस्य बृजेश भारद्वाज,समाजसेवी कृष्ण मोहन गोयल , पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राजावत, कृष्ण कुमार समाधिया, हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, राजू चतुर्वेदी, राजेश जिंदल, दलवीर चौधरी, गजराज मीणा, चिन्ना शर्मा, सुरेंद्र विजय, भगवान सिंघल, राकेश शुक्ला, दशरथ नागरिया, बाबू माली, कान्हा नागरिया, टिंकू शर्मा आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर संत हरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि पद यात्रियों की सेवा करना पुनीत कार्य है। विधायक जाटव ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों से मेल मिलाप तो बढ़ता है ही साथ ही मन को शांति मिलती है। भंडारा शुरू करने से पहले कैला माता के मंदिर में भोग लगाया गया। भंडारे में उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं दिल्ली की ओर से कैला देवी जाने वाले पद यात्रियों को भोजन पेयजल चिकित्सा एवं आवास सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी तरह कस्बे में विवेकानंद उच्च माध्यमिक स्कूल के पास सूरौठ नवयुवक मंडल की ओर से कैला देवी पदयात्रियों के लिए भंडारा शुरू किया गया। सर्व समाज के लोगों ने कैला माता की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर भंडारे का विधिवत शुभारंभ किया। कस्बे के आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के मेन गेट पर समाजसेवी स्वदेश शर्मा की ओर से पदयात्रियों के लिए भंडारा प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई। गांव धंधावली में भी पद यात्रियों के लिए भंडारा शुरू किया गया। कस्बे के लोग कैला देवी पैदल जाने वाले पद यात्रियों की आव भगत में जुट गए हैं।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *