साहिल हत्याकांड के चार आरोपियों के बाल काटकर पुलिस ने निकाली परेड, घटना स्थल की करवाई पहचान
बाजार में लोगों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के लगाए जयकारे व की पुष्पवर्षा
बयाना 10नवंबर।बयाना में पुलिस ने चार मर्डर के आरोपियों के अजीबो-गरीब बाल काटकर बाजार में परेड निकाला। ये सभी आरोपी बहुचर्चित ज्वेलर साहिल जैन हत्याकांड में शामिल थे। इनमें से दो आरोपियों के पैर गोली लगने की वजह से घायल थे। बदमाशों को देखने के लिए बाजार में लोगों की भीड़ जुट गई। कड़ी पुलिस सुरक्षा में कस्बे के जवाहर चौक पर पुलिस ने बदमाशों को रोककर व्यापारियों के सामने ही घटनास्थल की तस्दीक करवाई। वहीं इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। पुलिस ने चारों बदमाशों आगरा के खेड़ा राठौर थाना इलाके के गांव सूबेदार का पुरा निवासी सगे भाइयों श्यामवीर सिंह ठाकुर, सुखबीर सिंह ठाकुर, उनके भांजे कान्हा उर्फ अमन और रिश्तेदार सलेमपुर (दौसा) के खोह कलां निवासी आकाश ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
ASP ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि, आमजन में अपराधियों का खौफ कम करने और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम बनाए रखने के लिए बदमाशों का जुलूस निकाला गया है।
इस दौरान बयाना कोतवाली थानाधिकारी सुनील कुमार, सदर थानाधिकारी जयप्रकाश परमार, रूपबास थानाधिकारी बनी सिंह गुर्जर, गढ़ी बाजना थानाधिकारी मुकेश गुर्जर, रुदावल थानाधिकारी योगेंद्र राजावत सहित पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा। गत 28 अक्टूबर की शाम को छीपी गली में रहने वाले साहिल उर्फ मन्नी आयु 25 वर्ष पुत्र बबलू जैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के समय ज्वेलर साहिल रोजाना की तरह दुकान बंद करने के बाद पैदल ही अपने घर लौट रहा था। घर के सामने पहुंचते ही बाइक पर आए 2 बदमाशों ने मन्नी के सीने में गोली मार दी और गहनों से भरे दो बैग लूट ले गए थे। जानकारी के अनुसार साहिल के दो छोटे भाई हैं। एक भाई वकील है, जबकि सबसे छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है।