ब्राह्मण समाज के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
सूरौठ। दौसा जिले में पुजारी एवं होमगार्ड की हत्या के मामले में परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने सूरौठ तहसील कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके पश्चात ब्राह्मण समाज के लोगों ने तहसील कार्यालय में ऑफिस कानूनगो लक्ष्मी नारायण शर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिला अध्यक्ष राम पंडा, जिला संरक्षक ओम प्रकाश शुक्ला, चौबीसा ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास शर्मा खेड़ी हैवत, पूर्व चौबीसा महामंत्री ओम प्रकाश भुकरावली, चौबीसा मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर, ब्राह्मण परिषद के जिला उपाध्यक्ष कमलेश पाराशर, भगवान सहाय कटारा सौमली, अवधेश गोदुहन, आचार्य त्रिलोकचंद शास्त्री, गौरी पंडित सहित ब्राह्मण समाज के काफी लोग मंगलवार को सूरौठ तहसील कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए तथा विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके पश्चात ब्राह्मण समाज के लोगों ने तहसील कार्यालय में तहसीलदार के नहीं मिलने पर ऑफिस कानूनगो लक्ष्मी नारायण शर्मा को अपनी मांगों के संबंध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में दौसा में पुजारी रामजीलाल शर्मा एवं होमगार्ड संतोष मुद्गल की हत्या के मामले में आश्रितों को मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने, ब्राह्मण पुजारी प्रोडक्शन कानून लाने एवं ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ कारवाई करवाने की मांग की गई। ब्राह्मण परिषद के जिला अध्यक्ष राम पंडा ने बताया कि दौसा में पुजारी रामजीलाल शर्मा एवं होमगार्ड संतोष मुद्गल की हत्या के मामले में सरकार ने अभी तक मृतक के आश्रितों को न तो सरकारी नौकरी दी है एवं न हीं मुआवजा राशि उपलब्ध कराई है। जिससे ब्राह्मण समाज के लोगों में रोष व्याप्त है।