कर्नाटक में जैन संत की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, जैन समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
बयाना, 20 जुलाई। कर्नाटक में जैन मुनि काम कुमार नंदी की नृशंस हत्या से जैन समाज में रोष व्याप्त है। इसे लेकर समाज के राष्ट्र व्यापी आह्वान के तहत गुरुवार को बयाना में जैन समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इसके बाद जैन समाज के लोगों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसडीम अमीलाल यादव को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जैन मुनि के हत्या के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कराने और जैन संतों की सुरक्षा के उचित उपाय किए जाने की मांग की। श्री दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद जैन और श्री दिगंबर जैन स्कूल समिति के अध्यक्ष कमल जैन के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे जैन समाज के लोगों ने बताया कि गत 5 जुलाई की रात समाजकंटकों ने आश्रम में घुसकर जैन संत काम कुमार नंदी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। जबकि जैन सन्त नंदी कर्नाटक के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए विगत 15 सालों से गुरुकुल चला रहे थे। उन्होंने बताया कि घटना से देश के संपूर्ण जैन समाज में भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में जैन समाज के लोगों ने संत हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने, हत्याकांड के आरोपियों को अति शीघ्र गिरफ्तार करने, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई कराकर जल्दी सजा दिलाने, वित्तीय लेनदेन के गलत आरोपों का खंडन करने, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए संतों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने, प्रत्येक राज्य में जैन श्रमण संस्कृति बोर्ड का गठन करने और अल्पसंख्यक आयोग में जैन समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की है। इस अवसर पर जैन समाज के भागचंद जैन, शुभम जैन, अतुल जैन, अमित जैन, सुरेश चंद, दिनेश चंद आदि कई लोग मौजूद रहे।