खोहबाटी क्षेत्र की जनता ने बजट को सराहा, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम का आभार जताया


डीग|आज नगर विधानसभा क्षेत्र के खोहबाटी की सरदारी ने राजस्थान बजट को लेकर खोह ग्राम पंचायत सरपंच कुंदन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।
कार्यक्रम में भाजपा नेता लखपत गुर्जर ने बताया कि बजट में खोहबाटी का विशेष ध्यान देकर खोह कस्बे में महाविद्यालय व परमंदरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और खोह से बरसाना बोर्डर तक मंजूर कराने पर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व वित्त मंत्री श्रीमती दीया कुमारी का आभार व्यक्त करते हुए गृह राज्यमंत्री का विशेष धन्यवाद ग्यापित किया।
सभी जनसमुदाय ने एक राह होकर जयपुर चलकर आभार व्यक्त करने की बात कही।
इस मौके पर जिला पार्षद मोहन सिंह गुर्जर, गुर्जर समाज के जिला अध्यक्ष परमिंदर सिंह, तहसील अध्यक्ष अनेक सिंह, कृष्ण मास्टर, गजराज सिंह,नवल गुहाना, सुल्तान सरपंच पसोपा,डा ग्यानसिंह फौजदार, देवी सिंह मोनाका,बाबू सिंह सैकट्ररी मौजूद रहे।संचालन हरवीर सिंह हयातपुर ने किया।


यह भी पढ़ें :  Gangapur City : सभापति शिवरतन अग्रवाल ने अपने जन्मदिवस के गोसेवार्थ कार्यक्रम से संकलित गौसेवा निधि गौशालाओं को सौंपी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now