नैनीताल|सरोवर नगरी नैनीताल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की खुशी विरोध के रूप में बनाई।यहां बता दे वक्फ बोर्ड को समाप्त किए जाने के विरोध में नैनीताल में ईद के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अता की। जामा मस्जिद के मुफती अजमल काशमी ने कहा की ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से जारी निर्देशों को देखते हुए नैनीताल में आज काली पट्टी बांधकर नमाज की ईद अदा की गई।
उन्होंने कहा मुस्लिम कानून से छेड़छाड़ और बदलाव को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी कहा अगर कोई कानून बनाना है तो मुस्लिम कानून को ध्यान में रखते हुए नियम बनाए जाएं।
इस दौरान अंजुम इस्लामिया के सदर शोएब समसी, महासचिव मोहम्मद हामिद, ताली डाल मस्जिद के इमाम मौलाना नईम,साकिर हुसैन, हारून खान पम्मी, सैयद नदीम मून, युसूफ खान, शाकिर अली, नाजिम बक्श, फिरोज सिद्दीकी, मोहम्मद शाह निक्की, फैसल खान, अफजल हुसैन फौजी, मोहम्मद दानिश,वसी कुरैशी अकरम खान, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद फरजाना, मोहम्मद शयान, मोहम्मद फैजान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।