पीडब्ल्यूडी मंत्री से मिले तमोली समाज के लोग, छात्रावास निर्माण के लिए भूमि आवंटन की रखी मांग
बयाना, 28 जुलाई। राजस्थान तमोली विकास संस्था और अखिल भारतीय तमोली महासभा के पदाधिकारियों सहित समाज के लोगों ने जयपुर में समाज के लिए छात्रावास भूमि आवंटन की मांग को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव और मुख्यमंत्री के निजी सचिव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भूमि आवंटन की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया। राजस्थान तमोली विकास संस्था और अखिल भारतीय तमोली महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि आर्थिक परेशानी के चलते तमोली समाज के विद्यार्थियों को जयपुर में रहने के लिए आवास की समस्या बनी रहती है। ऐसी हालत में समाज के विद्यार्थियों को छात्रावास की सुविधा प्रदान करने के लिए भूमि आवंटन की आवश्यकता है। तमोली समाज द्वारा की गई मांग के समर्थन में पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव द्वारा भी मुख्यमंत्री के नाम तमोली समाज को छात्रावास भूमि आवंटन के लिए सिफारिश की गई है। इस दौरान पीडब्लूडी मंत्री भजन लाल जाटव के नेतृत्व में तमोली समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव से मुलाकात कर छात्रावास भूमि आवंटन की मांग को प्रमुखता से रखा है। बयाना उपखंड के गांव खरैरी निवासी बिहारी लाल, परमानंद तमोली, मास्टर कलुआराम ढेंकावत, हरिमोहन ढेंकावत, कैलाश रावत, जयपुर से गोविन्द सहजवाल , डा. शंकर बाबू, अरविन्द महौबिया, राधामोहन, बाबूलाल धमनिया, विमल कोठीवाल, बनय सिंह, समय सिंह, बृजेन्द्र महौविया, विष्णु रावत, चंद्रभान रावत, सूरजभान तम्बोली, जगदीश, रामखिलाड़ी नेकेला, रामजीलाल , संजय नेकेला, रवि झिरिवार, मनोज कोठीवाल, सुभाष धमनिया सहित समाज के कई बंधु मौजूद रहे।