समर्थकों ने शंकरगढ़ पहुंचने पर गर्म जोशी से किया स्वागत
प्रयागराज। लोग पार्टी ने कमलेश केशरवानी को प्रयागराज 52 से अपना उम्मीदवार बनाया है, राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद अब अन्य पार्टियां भी आनन फानन में अपने उम्मीदवार घोषित कर रही है वहीं लोग पार्टी ने कमलेश केशरवानी को प्रयागराज 52 से अपना उम्मीदवार बनाया है ।यहां भाजपा से नीरज त्रिपाठी कांग्रेस से उज्जवल रमण सिंह जैसे दिग्गज मैदान में होने के बाद भी कमलेश केशरवानी उत्साह के साथ मैदान में है, उन्होंने कहा यह लोकतंत्र है यहां हर आदमी को चुनाव लड़ने का अधिकार है हारना जीतना अलग बात है।अब दिग्गज उम्मीदवारों के बीच लोग पार्टी के उम्मीदवार किस तरीके से चुनाव को प्रभावित करेंगे यह यह इनका हौसला ही बताएगा लेकिन टिकट फाइनल होते ही दिल्ली से लौटने पर उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।इस अवसर पर वेंकटेश नारायण,लक्ष्मी बाबा उर्फ त्रिकोणी बाबा ,अशोक नाथ गोस्वामी ,मनोज केसरवानी ,गया प्रसाद ,अनिल मिश्रा उर्फ गुरु जी ,कौशल ,राम सिया शिवगोपाल नटवर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।