पालिका रेंज के वनकर्मियों सँग किया लोगों ने वृक्षारोपण


नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के नगर पालिका रेंज के टांकी बीट मैं विभिन्न प्रजाति के लगभग 30 से अधिक पौधों का वृक्षारोपण किया गया वन क्षेत्र अधिकारी प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में किए गए इस वृक्षारोपण में विमला नगरकोटी संतोष जोशी वन दरोगा हेमा बिष्ट मनीषा नेगी वन रक्षक ऋषभ पांडे उपनल श्रमिक एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक निखिल चौहान, हेम कांडपाल, शाहिद, डी एन नैनवाल, रविकांत राजू, बीएस ह्यांकी, एम एम साह, मनीष कुमार, रोहित बोरा, शैलेन्द्र जोशी, मोहित, विक्रम आदि लोगों द्वारा भाग लिया गया।

इधर।नारायण नगर के समीप वन में जिसमें पूर्व सभासद भगवत सिंह रावत व स्थानीय नागरिकों द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके उपरांत टंकी बीट में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के लगभग 60 विद्यार्थियों व प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता एवं अध्यापकों द्वारा विभिन्न प्रकार के 60 पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में वन क्षेत्र अधिकारी प्रमोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में किए गए इस कार्यक्रम में श्रीमती विमला नगरकोटी संतोष गिरी हरिश्चंद्र आर्य संतोष जोशी वन दरोगा राजेंद्र वर्मा नारायणचंद मनीषा नेगी वनरक्षक भारत वीर सिंह नंदन दानू निमेष दानू रजत कुमार चंदन ऋषभ पांडे आदि उपनल कर्मचारीयो ने भाग लिया।


यह भी पढ़ें :  हापुड़ घटना पर जिला बार के अधिवक्ताओ ने किया कार्य बहिष्कार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now