सूरौठ। कस्बा सूरौठ के वार्ड संख्या 10 एवं बंडा पट्टी क्षेत्र में पिछले 1 महीने से चल रही पानी की समस्या के विरोध में बुधवार को सुबह लोगों ने बाजार में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने सड़क पर खाली मटके फोड़े तथा जलदाय विभाग के अभियंताओं के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे पर जाम लगाया जाएगा।
सूरौठ ग्राम पंचायत के पूर्व वार्ड पंच मंगेश गुप्ता, जुम्मा खान, कुलदीप राजपूत, जावेद खान, बबलू अग्रवाल, गोलू, जीशान, बजीरन बानो, सुशील गोयल, फूल बानो,हमीदन सहित काफी महिला पुरुष अपने हाथों में खाली बर्तन लेकर बाजार में अंथाई के पास एकत्रित हुए तथा विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर महिलाओं ने सड़क पर खाली मटके फोड़े। लोगों ने बताया कि सूरौठ तहसील मुख्यालय पर वार्ड नंबर 10 में घनश्याम बैध जी वाली गली एवं बंडा पट्टी क्षेत्र के काफी घरों में पिछले एक माह से नलों में पानी नहीं आ रहा है। लोगों ने बताया कि पेयजल समस्या पिछले एक वर्ष से चल रही है। पहले बहुत कम पानी आता था लेकिन एक महिने से तो बिल्कुल पानी नहीं आ रहा है। नलों में पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को काफी दूर जाकर हैंडपंपों से पानी खींच कर लाना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि इस बारे में कई बार जलदाय विभाग के अभियंताओं को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं करवाया गया है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी सुनवाई नहीं की गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस संबंध में हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना से कस्बे के वार्ड संख्या 10 में चल रही पानी की समस्या का अबिलंब समाधान करवाने की मांग की है।