आमजन भय मुक्त होकर करें मतदान – रवि गोयल


आमजन भय मुक्त होकर करें मतदान – रवि गोयल

डीग 21 नबम्बर – आगामी 25 नबम्बर को राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए मंगलवार को डीग शहर में एसडीएम डाँ रवि कुमार गोयल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस दौरान फ्लैग मार्च सिंह पोल गेट से शुरु होते हुए पुरानी अनाज मंडी, लक्ष्मण मंदिर,लोहा मंडी,नई सड़क होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया।
जहां आमजन को भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई।इस डीग तरह गांव परमदरा,सेऊ ,पास्ता,धमारी में नायव तहसीलदार खोह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस मौके पर एडीशनल एसपी गुमाना राम,सीओं आशीष कुमार प्रजापत,सहित कंपनी कमांडर बीएसएफ, पुलिस थानाधिकारी सुरेश सौनी सहित पुलिस जाब्ता मौजूद था।


यह भी पढ़ें :  किसान नेता को रिहा करने को लेकर सोंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now