जसरा रेलवे फाटक पर जाम के झाम से जूझते लोग

Support us By Sharing

जसरा रेलवे फाटक पर जाम के झाम से जूझते लोग

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड जसरा के रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज न होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रयागराज-जसरा से चित्रकूट मुख्य हाइवे मार्ग पर स्थित इस रेलवे फाटक पर इस क्षेत्र के अलावा दूरदराज से आने-जाने वाले वाहन चालकों को बार-बार फाटक बंद होने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिससे न केवल उनका समय बर्बाद होता है बल्कि आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।ग्रामीणों के अनुसार इस रेलवे फाटक को गाड़ी आने से पूर्व दस-दस मिनट पहले बंद कर देने से वाहन चालकों को तो परेशानी होती ही है, साथ ही मानसिक परेशानी भी होती है। यदि इस मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज बन जाए तो इस मार्ग से बड़े-बड़े वाहनों एवं दूरदराज से आने-जाने वालों को एक बड़ी राहत मिल सकती है।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार इस मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग वर्षों पुरानी है। मगर अभी तक निजात नहीं मिल पाई है। लोगों द्वारा बताया गया कि जसरा विकास खण्ड में होने के कारण यहाँ से हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन सरकारी, गैर सरकारी तथा निजी वाहनों के माध्यम से प्रयागराज के लिए जाते है, लेकिन जसरा के रेलवे फाटक पर पहुँचते ही फाटक बंद मिलने पर काफी समय नष्ट हो जाता है। जबकि इस मार्ग से होकर जहाँ सैकड़ों की संख्या में छात्र प्रयागराज-नैनी पढ़ने के लिए आते है। वहीं आपातकालीन स्थिति में जब रोगियों को गांवो से इलाज के लिए लाया जाता है तो उन्हे भी बंद फाटक का सामना करना पड़ता है। जिससे रोगी की जान पर खतरा मड़राता रहता है। इस मार्ग पर स्कूल कालेज के अलावा अनेक शिक्षण संस्थान एवं निजी चिकित्सालय स्थित है।जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में विद्यार्थी, ग्रामीण, रोगी, किसान तथा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यों के लिए लोगों का आना-जाना रहता है। रेलवे फाटक पर कुछ-कुछ समय बाद बंद होने से काफी परेशानी होती है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रेल आने से 10 मिनट पूर्व फाटक बंद हो जाता है। शासन की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए लोगों की पुरजोर मांग है कि इस मार्ग पर अतिशीघ्र ओवरब्रिज की स्वीकृति दी जाए ताकि इसका निर्माण किया जा सके और जाम के झाम से लोगों को निजात मिल सके।


Support us By Sharing