कुशलगढ़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई लोगो को शपथ हुए विभिन्न कार्यक्रम


कुशलगढ़, बांसवाड़ा। अरुण जोशी। नगर में विधानसभा कुशलगढ़ के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एसडीएम ऋषि राज कपिल के निर्देशन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके तहत सबसे पहले चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में छात्र छात्राओं, कर्मचारियों व अन्य लोगों को मतदान के अधिकार की शपथ का महत्व बताते हुए उपखण्ड अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई। इसके ठीक पश्चात महावीर पब्लिक स्कूल द्वारा श्री गणेश मंदिर के सामने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही सरकारी स्कूल और महाविद्यालयों में लोकतंत्र व चुनाव जैसे विषयों पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित करी गई तत्पश्चात तहसील सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया और कॉलेज और स्कूल के बच्चों को, सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार कुशलगढ़, बीएलओ, सुपरवाइजर और कार्मिकों को निर्वाचन कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  6 शिक्षकों ने की स्काउटिंग की बुडबैज ट्रैनिंग
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now