रामलला का गणेश पूजन कर हल्दी रस्म अदायगी की


रामलला का गणेश पूजन कर हल्दी रस्म अदायगी की

तलवाड़ा। बाँसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। धार्मिक नगरी तलवाड़ा में 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में आयोजित कार्यक्रम को लेकर आज कस्बे के राम लक्ष्मण ओर जानकी के मंदिर में कस्बे की ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भजन कीर्तन कर वहां से शंख ध्वनि और गाजे बाजे के साथ राम धुन करते हुए जुलूस के रूप में कस्बे के राम मंदिर परिसर में पहुंची वहां पर भजन कीर्तन और गरबा नृत्य किया गया और गणेश पूजन कर भगवान राम लला की हल्दी रस्म अदायगी करते हुए लोक गीत गाएं राम को निभाया गया। सभी महिलाओं ने एक सारिकी पिला ड्रेस पहन कर हल्दी रस्म अदायगी की। इस कार्यक्रम को लेकर प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। दिनांक 17.1.24 गणेश पुजन( हल्दी) वीणा शुक्ला व बस सास्कृतिक प्रभारी- ज्योति त्रिवेदी मिडिया प्रभारी- दीपिका त्रिवेदी मार्ग दर्शक मंडल- लिलावती त्रिवेदी, यशवंती व्यास, भावना द्विवेदी, रमा त्रिवेदी, चंदा त्रिवेदी, सहित समाज की महिलाएं मौजूद रही।


यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now