ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को किया सम्मानित

Support us By Sharing

ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को किया सम्मानित

सवाई माधोपुर 11 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस आयोजित किया गया। विभाग की ओर से, “हम लें ये संकल्प, परिवार नियोजन को को बनाऐंगे खुशियों का विकल्प“ थीम पर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य भवन से रैली निकाली गई। मुख्य अतिथि जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एएनएम व आशाओं ने परिवार कल्याण के नारे लगाकर मुख्य मार्गों से रैली निकाली। साथ ही ब्लॉक स्तर पर उत्कृट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रासरूट पर कार्य करने वाले चिकित्सा कर्मी विभाग की धुरी हैं उनके बिना बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा पाना नामुमकिन है। हम सभी आप लोगों के जज्बे को सलाम करते हैं। साथ ही दूर दराज और ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने वाली सभी एएनएम व आशाएं दूसरों के स्वास्थ्य का खयाल रखने के साथ ही अपने स्वास्थ्य का भी खयाल अवश्य रखें।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल जैमिनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित, जिला समन्वयक यूएनएफपीए आदित्य तोमर, बीपीएम मनोज गुप्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के प्रथम चरण के अंतर्गत 27 जून से 10 जुलाई तक मोबिलाइजेशन पखवाडे का आयोजन किया जा चुका है जिसमें गांव ढाणियों में स्वास्थ्यकर्मी अपने क्षंेत्र में परिवार कल्याण के अंतराल साधनों के संभावित योग्य दम्पत्तियों की सूची तैयार  कर उनसे संपर्क कर, उन्हें नसबंदी व अंतराल साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। अब 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाडा मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत चिकित्सा संस्थानों में परिवार नियोजन के साधन निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंेगे तथा नसबंदी कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महिला एवं पुरूषों की नसबंदी की जाएगी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!