नदबई। एसडीएम कार्यालय में एसडीएम गंगाधर मीणा की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें महात्मा ज्योतिबा फुले श्रमिक कल्याण योजना व मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करते हुए सहायता राशी स्वीकृत की गई।
कृषि मंडी सचिव अखिल शर्मा ने महात्मा ज्योतिबा फुले श्रमिक कल्याण योजना के पांच लाभार्थियों को दो लाख पचास हजार व कृषि कार्य दौरान मृत्यू व अंग-भंग के मुख्यमंत्री कृषक साथ योजना में 12 प्रकरण निस्तारण करते हुए दस लाख 45 हजार रुपए की सहायता राशी स्वीकृत करने के बारे में बताया। इससे पहले एसडीएम ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने को कहा। कृषि मंडी सचिव ने महात्मा ज्योतिबा फुले श्रमिक कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए पुत्री विवाह के तीन माह की अविध व छात्रवृति हेतु परिणाम जारी होने के एक माह की अवधि एवं राजीव गांधी कृषि साथी योजना से लाभान्वित होने के लिए दुर्घटना दिनांक से छह माह की अवधि में पत्रावली ऑनलाइन करने के दिशा-निर्देश दिए। बैठक में वरिष्ठ लिपिक शांतनु कुमार, कनिष्ठ लिपिक पुरुषोत्तम आदि मौजूद रहे।