Advertisement

पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा की हुई पेशवाई; विभिन्न स्थलों से होते हुए अखाड़ा शिविर में किया प्रवेश

पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा की हुई पेशवाई; विभिन्न स्थलों से होते हुए अखाड़ा शिविर में किया प्रवेश

प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा की पेशवाई बाघम्बरी गद्दी के सामने नवनिर्मित महानिर्वाणी अखाड़े के भवन से प्रारम्भ होकर बाघम्बरी मार्ग पर आगे बढ़कर प्रयागराज संगम रेलवे लाइन पर बनाये गये नवनिर्मित रैम्प (प्रयागराज संगम स्टेशन जाने वाली रेलवे लाईन क्रास करके) से बक्शी बांध पर चढ़कर दाहिने मुडकर बक्शी बांध मार्ग होकर बक्शी बांध पुलिस चौकी से निराला मार्ग,गंगा मूर्ति चौराहा, संकट मोचन हनुमान मंदिर मार्ग , किला घाट मार्ग , संगम वापसी मार्ग, त्रिवेणी मार्ग, हरिहर आरती स्थल होते हुए अखाड़ा शिविर में प्रवेश किया गया।इस अखाड़े में संपूर्ण यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था , रुट एवं मार्ग व्यवस्था की जिम्मेदारी अपर पुलिस आयुक्त नितेश सिंह एवं उनकी पुलिस बल टीम के द्वारा संभाली गयी।यात्रा में शामिल संतों का स्वागत एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा , आईजी रेंज प्रयागराज प्रेम गौतम , प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल शर्मा , मेलाधिकारी कुम्भ मेला विजय किरण आनन्द, एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर किया गया।पुलिस व्यवस्था से प्रसन्न साधु संतों द्वारा भी पुलिस अधिकारियों को माला पहनाकर आभार प्रकट किया गया एवं महन्त यमुना पुरी महाराज द्वारा पुलिस प्रबंध की सराहना की गयी।