पेटा ने किया हिमांशी का बहुमान


कुशलगढ|बागीदौरा राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ(पेटा) की ओर से शुक्रवार को हिमांशी अड़ का बहुमान किया गया। अगोरिया निवासी शारीरिक शिक्षिका मणि चरपोटा की पुत्री हिमांशी ने इस वर्ष बारहवीं विज्ञान वर्ग में 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गौरव बढ़ाया है। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद पानेरी के नेतृत्व में उनके निवास पर गए प्रतिनिधि मंडल में जिला कार्यसमिति सदस्य अशोक पाटीदार, पवन पाटीदार, विनोद जैन, शांति पटेल, रमेश हुवोर, मानवेन्द्र सोलंकी सहित बड़ी संख्या में शारीरिक शिक्षकों ने हिमांशी का माला पहिना कर अभिनन्दन किया। जिलाध्यक्ष ने संगठन का उपरणा ओढ़ाया। इस मौके पर उनके पिता शिक्षक नेता वालजी अड़ ने बताया कि बचपन से ही पढ़ने में मेधावी रही हिमांशी शैक्षिक ऊंचाइयों को छूकर समाज सेवा करना चाहती है। हिमांशी के छोटे भाई सार्थक अड़ भी पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। वह इस बार दसवीं कक्षा में प्रवेश लेंगे। आभार बागीदौरा ब्लॉक सचिव विकेश पाटीदार ने व्यक्त किया।


यह भी पढ़ें :  बाइक अनियंत्रित होने से बाइक सवार हुआ घायल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now