प्यार के सब रंग लेकर आ गई होरी
कुशलगढ| धर्म नगरी लोढ़ी काशी – बांसवाड़ा में होली के बाद एकम से अमावस्या तक विभिन्न मंदिरों में परंपरागत रूप से फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें श्रद्धालु भक्तजन नाचते गाते हुए श्री भगवान के साथ फूलों की होली खेलते है ।
इसी क्रम में एकम पर खांदु कॉलोनी स्थित श्री हाटकेश्वर महादेव मंदिर पर फागोत्सव कार्यक्रम का आरम्भ हुआ, जिसके प्रारम्भ में फागोत्सव मण्डल अध्यक्ष किंकर कपिल जोशी ने ‘गवरी के गणपत लाल’ एवं ‘प्यार के सब रंग लेकर आ गई होरी’ गाया, पश्चात अमृतलाल सनाड्य ने ‘गजरो फूला रो’, गजेंद्र पंड्या ने ‘आज होरी खेलें शिवजी पार्वती के संग’, विष्णु कंसारा ने ‘देखो रघुवर रंग उडावे रे’, नंदकिशोर वैष्णव ने ‘फागनियो रंगाई दे मने सांवरिया गिरधारी रे ‘,केशव शर्मा ने ‘जादू कर गयो नंदकुवर पिचकारी मार के’ कन्हैयालाल राव ने ‘रंग बरसे भीगे राधा रानी’ और बजरंग सिंह एवं ग्रुप ने फगुवे प्रस्तुत किये ।
कन्हैयालाल राव ने ढोलक, मोहित जायसवाल ने मंजीरे और अशोक पालीवाल ने करताल पर संगत दी ।
माताओं,बहनों एवम् फाग रसिक भक्तों की आयोजन में उपस्थिति रही ।
हाटकेश्वर मंदिर समिति के दिनेश पंड्या, नवनीत जोशी, महेन्द्र पंड्या, अशोक पंड्या, ललित मेहता, शक्ति स्वरूप पंड्या, आनंद प्रिय पंड्या एवं हरिश्चंद्र व्यास ने आयोजन की व्यवस्था की । फागोत्सव
फाल्गुन कृष्ण तृतीया, गुरुवार, दिनांक 28 मार्च 2024, को सायं सात बजे से बजे तक सत्यनारायण गली स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पर फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा । ये जानकारी किंकर कपिल जोशी
अध्यक्ष : फागोत्सव मण्डल, बांसवाड़ा ने दी।