सामुहिक अवकाश पर रहे फार्मासिस्ट

Support us By Sharing

सामुहिक अवकाश पर रहे फार्मासिस्ट

सवाई माधोपुर 15 सितम्बर। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकी.) के प्रदेशव्यापी आहवान पर सवाईमाधोपुर के सभी राजकीय फार्मासिस्ट 15 सितम्बर को सामूहिक अवकाश पर रहे।
अनिल गर्ग ने बताया कि फार्मासिस्ट संवर्ग पिछले 11 वर्षो से तथा वर्तमान आंदोलन के तहत पिछले 25 दिनों से अपनी अति महत्वपूर्ण 7 सूत्रीय मांगों के निस्तारण हेतु संघर्षरत है। 14 सितम्बर को दोपहर में उपशासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ (ग्रुप-3) विभाग की अध्यक्षता में गठित कमेटी के साथ प्रदेश संगठन के प्रतिनिधियों की सचिवालय में वार्ता हुई। वार्ता में वित्त विभाग की तरफ से कोई प्रतिनिधि मौजूद नही था। फार्मासिस्ट संवर्ग की वर्षो से साथ लम्बित जायज माँगी के निश्चित समयावधि में निस्तारण करने बावत विभाग द्वारा लिखित में कोई आदेश जारी नहीं होने के कारण संगठन द्वारा फार्मासिस्ट आंदोलन को निरन्तर रखने निर्णय लिया है।
उन्होने बताया कि समस्त सेवारत फार्मासिस्ट 16 सितम्बर से (रविवार व राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) राज्य सरकार द्वारा मांगे पूरी होने के संबंध में लिखित आदेश जारी होने तक प्रदेश के समस्त चिकित्सा संस्थानों में 2 घंटे का कार्य बहिष्कार निरन्तर जारी रखेंगे।
आज जिले के समस्त राजकीय फार्मासिस्ट जिला अस्पताल में एकत्र हुये और अपनी भाँगो हेतु प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधि स.मा. एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को कार्य बहिष्कार के सम्बन्ध में ज्ञापन प्रेषित किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *