दो घंटे के धरना प्रदर्शन से फार्मासिस्टों का आंदोलन शुरू


दो घंटे के धरना प्रदर्शन से फार्मासिस्टों का आंदोलन शुरू

सवाई माधोपुर 1 सितम्बर। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत के प्रदेश स्तरीय आहान पर सवाई माधोपुर जिले के फार्मासिस्ट द्वारा जिला अस्पताल सवाई माधोपुर में दोपहर दो से चार के बीच धरना प्रदर्शन किया गया जो की मांग पूरा नहीं होने तक अनवरत जारी रहेगा।
अनिल गर्ग ने बताया कि 4 सितम्बर से 6 सितम्बर के बीच गेट मीटिंग करके विरोध प्रदर्शन, 8 सितम्बर को जयपुर में एकदिवसीय महारैली एवं मांग नहीं माने जाने पर 11 सितम्बर से 14 सितम्बर तक सुबह 8 से 10 बजे तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार एवं 15 सितम्बर राज्य के सभी फार्मासिस्ट सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। यदि सरकार द्वारा उसके बाद भी फार्मासिस्ट की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो सभी फार्मासिस्ट कार्य बहिष्कार करेंगे।
खेमचंद मथुरिया जिला अध्यक्ष राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत शाखा सवाई माधोपुर ने बताया कि फार्मासिस्ट हमेशा से ही गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करता रहा है। फार्मासिस्ट की मुख्य मांगे नर्सिंग संवर्ग के समान वेतन भत्ते, 11 वर्षों से लंबित फार्मासिस्टों की वेतन विसंगति दूर कर ग्रेड पे में सुधार करना, पदनाम परिवर्तन कर फार्मासिस्ट को फार्मेसी ऑफिसर एवं फार्मेसी ग्रेड फर्स्ट को सीनियर फार्मेसी ऑफिसर करना, फार्मासिस्ट ग्रेड फर्स्ट के 817 पदों पर पदोन्नति के उपरांत पदस्थापन करना, प्रदेश के सभी दवा वितरण केंद्रों पर मैन विद मशीन की नियुक्ति करना, ऑफलाइन रिकॉर्ड बंद कर ऑनलाइन रिकॉर्ड के आदेश जारी करना, सभी दवा वितरण केंद्र को वातानुकूलित करना, फार्मासिस्ट भर्ती शीघ्र पूरी करना, सभी मेडिकल कॉलेज में फार्मेसी कॉलेज खोलना आदि मांगे शामिल है। धरने में जिला अध्यक्ष खेमचंद मथुरिया, अनिल गर्ग, वेदप्रकाश मिश्रा, उमेश खंगार, देवेश जैन, घनस्याम मीणा, अयाज अहमद, अरविंद महावर, रजत नामा, मूलचंद मीणा एवं राजेंद्र साहू आदि उपस्थित से थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now