अनीता मीना को पीएचडी की उपाधि


सवाई माधोपुर 1 फरवरी। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर की पूर्व छात्रा व वर्तमान में कार्यरत डॉ. अनीता मीना असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी को कोटा विश्वविद्यालय कोटा के 11 वें दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल राजस्थान हरिभाऊ बागड़े द्वारा विद्या वाचस्पति की उपाधि से नवाजा गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य गोपाल सिंह व सभी स्टाफ साथियों द्वारा बधाई व शुभकामनाऐं प्रेषित कर खुशी जताई। उनके गांव करमोदा सवाई माधोपुर व सुसराल पाड़ली टोंक में भी शुभकामनाऐं देकर खुशी जाहिर की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपाधि उन्होनें प्रोफेसर प्रदीप कुमार मीना के शोध निर्देशन में प्राप्त की। उन्होनें ‘‘नारी आन्दोलन के परिप्रेक्ष्य में महिला उपन्यासकारों की भूमिका’’ विषय पर शोध किया। इस अवसर पर डॉ. अनीता मीना ने सभी का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया तथा अपने पति आर.पी. मीना प्राचार्य दिल्ली का भी बहुत बहुत धन्यवाद दिया जिनका इस कार्य में भरपूर सहयोग मिला।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now