सवाई माधोपुर 4 फरवरी। वनस्थली विद्यापीठ में 30 जनवरी को आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टी. जी. सीताराम रहे। समारोह में महावीर नगर प्रथम, सवाई माधोपुर के संजय मीना पुत्र रामधन मीना को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया। डॉ. संजय मीना को यह उपाधि अंग्रेजी विषय में एक्सप्लोरिंग द एलीमेन्ट ऑफ डायस्पोरिक कंसियसनेस इन द सलेक्टेड नोवल्स ऑफ चित्रा बनर्जी दीवाकरूनी में प्राप्त हुई है। इस अवसर पर उनकी सुपरवाइजर डॉ. तमिश्रा स्वेन, विभागाध्यक्ष डॉ. वीरेंदर मिश्रा, व परिजन रामधन मीना, प्रेम बाई मीना, सुनीता मीना, सुनील मीना, डॉ. सरोज मीना, आरव धनावत, मितांश धनावत, ग्रीक धनावत, लितया धनावत, राजेंद्र मीना आदि ने अभिनन्दन कर बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि डॉ. संजय की स्कूल शिक्षा एवं स्नातक सवाई माधोपुर मंे ही हुई। 2009 से 2016 तक केन्द्रीय विद्यालय संगठन में टीजीटी / पीजीटी (अंग्रेजी) के पद पर रहते हुए भारत के असम, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में अपनी सेवाएँ दी है। वर्तमान में डॉ. संजय राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सवाई माधोपुर में प्रवक्ता (अंग्रेजी) के पद पर कार्यरत हैं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।