फूलडोल महोत्सव का समापन होगा कल, चातुर्मास की अर्जियों का हुआ वाचन

Support us By Sharing

शाहपुरा, पेसवानी। शाहपुरा के रामनिवास धाम में रामस्नेही संप्रदाय के वर्षिकोत्सव फुलडॉल मेले के आज पांचवे दिन भी परंपरागत तरीके से नया बाजार स्थित राम मीडिया से वाणी जी की शोभायात्रा निकली गई । यह शोभायात्रा सदर बाजार होते हुए रामनिवास धाम पहुंची शोभायात्रा में शामिल सैकड़ो महिला पुरुषों ने संप्रदाय के आध्य संस्थापक स्वामी रामचरण जी महाराज के समाधि स्तंभ के भी रामनिवास धाम में दर्शन किए। शोभायात्रा का समापन बारादरी में संपन्न हुआ। जहां पर संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्य श्री स्वामी रामदयाल जी महाराज को गोट का जी समर्पित किया गया । इस दौरान बारादरी में हुई सभा में देश के विभिन्न शहरों से आए भक्तों ने स्वामी रामदयाल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा अगला चातुर्मास अपने ही शहर में करने का निवेदन किया। इस दौरान कुल आठ शहरों से प्रस्तुत की गई अर्जियों का वाचन रामस्नेही संप्रदाय के संतों ने किया है । स्वामी रामदयाल जी महाराज द्वारा महोत्सव के समापन रंग पंचमी के दिन शनिवार में चातुर्मास की घोषणा करेंगे । आज भी देश भर से भक्तों का पहुंचना जारी है मेले के दौरान रामनिवास धाम में दिनभर सत्संग भजन के कार्यक्रम चल रहे हैं और रात्रि कालीन प्रवचन सभा में भी प्रवचन हो रहे हैं ।

आज दिन में रामस्नेही चिकित्सालय की ओर से नेत्र चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
दूसरी तरफ नगर परिषद की ओर से आयोजित किया जा रहे मेले का भी शाहपुरा के वासी में भरपूर लाभ उठा रहे हैं । अत्यधिक भीड़ होने के कारण लोगों को जहां आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही मौके का फायदा उठाकर पिछली रात को एक बाइक चोर बाइक को चुरा कर ले गया है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *