फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने सद्गुरु हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर का फीता काटकर किया शुभारंभ
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शिवराजपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर नवनिर्मित स्थित सद्गुरु हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर का फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कई वर्षों से स्वास्थ्य सेवा देने वाले डॉक्टर प्रताप सिंह की अथक परिश्रम रंग लाई । इस शुभारंभ के अवसर पर नगर व क्षेत्र के हजारों गणमान्य सहित तमाम डॉक्टर ,जनप्रतिनिधि,समाजसेवी तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।आए हुए लोगों के लिए हॉस्पिटल प्रबंधक के द्वारा बेहतरीन नाश्ता और भोजन सहित समुचित सुविधाओं का प्रबंध किया गया था जिसकी आए हुए लोगों ने डॉ प्रताप सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की सद्गुरु हॉस्पिटल के शुभारंभ से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।डॉ प्रताप सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि क्षेत्र के लोगों को अब शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी तमाम स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का निदान सद्गुरु हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर शिवराजपुर में होगा जिससे क्षेत्रवासियों को इलाज हेतु दूर जाने से निजात मिलेगी और मेरा सतत प्रयास होगा कि क्षेत्रवासियों की पूरे लगन के साथ संतोष जनक सेवा कर सकूं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।