खेलकूद् व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ही बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास संभव- बीईओ शंकरगढ़


खेलकूद् व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ही बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास संभव- बीईओ शंकरगढ़

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर ब्लॉक संसाधन केंद्र शंकरगढ़ में सोमवार को तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों का खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़ शिव अवतार ने कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने आए हुए विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ही बच्चों का शारीरिक मानसिक विकास के साथ-साथ आम बच्चों की तरह आगे बढ़ने का हौसला प्रशस्त होता है। उक्त कार्यक्रम में मानसिक मंद बच्चों की 100 मीटर की दौड़ की प्रतियोगिता में जसरा के रुद्र प्रताप ने प्रथम स्थान हासिल किया। सौ मीटर दृष्टि बाधित बच्चों की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर के बिरजू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुलेख अष्थिबाधित प्रतियोगिता में सीएस देवरा के लक्ष्मण यादव प्रथम स्थान पर रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम मानसिक मंद प्रतियोगिता में पीयस लोहगरा खुशी सिंह प्रथम स्थान पर रहीं। ब्रेल लेखन दृष्ट बाधित प्रतियोगिता में सीएस घूरपुर जसरा की आंशी सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया‌। वहीं फैंसी ड्रेस,गायन आदि प्रतियोगिताएं संपन्न कराने के पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़ एवं राजेश सिंह जिला अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ प्रयागराज के द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय सिंह, निपेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, सरदार सिंह, पंकज सिंह, विजय सिंह ,सुनील सिंह ,अनिल सिंह, रामसूरत, सुदर्शन पटेल, ममता सोनकर आदि तमाम लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now