संक्रामक रोगों से बचने के लिए शारीरिक स्वच्छता जरूरी – डॉ सीमारानी


सवाई माधोपुर 4 मार्च। शारीरिक स्वच्छता में लापरवाही से महिलाओं को संक्रामक रोगों का खतरा रहता है, इसलिए पर्सनल हाईजीन पर ध्यान देना जरूरी है। यह कहना है राजकीय मेडिकल कॉलेज में गायनी डिपार्टमेंट की हैड डॉ सीमारानी का। वे मंगलवार को यहाँ एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में जन औषधि सप्ताह के तीसरे दिन एक कदम मातृ शक्ति की ओर कार्यक्रम के तहत महिला सहभागिता एवं स्वच्छता विषय पर आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं।
उन्होंने कहा कि माहवारी के दौरान आज भी ग्रामीण महिलाएं स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं है जिसके चलते उनको कई तरह के संक्रमण का सामना करना पड़ता है। महिलाओं में यौन संक्रमण भी ज़्यादा होता है जिसका समय पर इलाज नहीं होने से कई तरह की गंभीर बीमारियां जकड़ लेती हैं। उन्होंने। महिलाओं को असुरक्षित यौन संबंधों से बचने की सलाह दी। इस मौके पर नर्सिंग छात्राओं को पर्सनल हाईजीन के साथ ही पोषण संबंधी जानकारी भी दी गई। डॉ सीमा रानी ने माहवारी को लेकर छात्राओं के प्रश्नों का विस्तृत जवाब दिया और भ्रांतियों को दूर किया। डॉ सीमा रानी ने बताया कि जन औषधि केंद्र पर एक रुपए में सुविधा सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध है जो माहवारी के दौरान महिलाओं को संक्रमण से बचाने में मददगार हो सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य सैयद बलिग अहमद ने की। उन्होंने कहा की भारत सरकार की ओर से देश भर में मनाए जा रहे सातवें जन औषधि सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों से जन भागीदारी बढ़ रही है। पीएमबीआई के स्टेट नोडल हेड व सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर दिव्यांशु शर्मा ने जन औषधि परियोजना की संक्षिप्त जानकारी देकर क्विज के जरिये नर्सिंग छात्राओं से सवाल पूछे। सही जवाब देने पर छात्राओं को पीएमबीआइ की ओर से गिफ्ट हैंपर दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन केंद्र संचालक चंदू शर्मा ने किया। शर्मा ने बताया कि जन औषधि केंद्र पर सभी सत्ताईस श्रेणियों की दवाएं और सर्जिकल आइटम उपलब्ध है जिनकी कीमत बाजार में मिलने वाली ब्रांडेड दवाओं के मुक़ाबले पचास से नब्बे प्रतिशत तक कम है। इन दवाओं की खरीदारी से देशभर में आम लोगों को तीस हज़ार करोड़ से ज़्यादा की बचत हुई है। कार्यक्रम में में सवा सौं छात्राओं ने भाग लिया। जन औषधि की ओर से मुख्य अतिथि सहित अन्य लोगों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now