कार्यकारिणी की बैठक में हुआ मंथन
कुशलगढ़|शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन टौंक जिले में होगा। संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद पानेरी की अध्यक्षता में रविवार को राउप्रावि बाल मन्दिर में हुई बैठक में इस पर मंथन किया गया। जिला मंत्री अचल मालोत ने बताया ने कि टौंक स्थित कृषि विभाग के ऑडिटोरियम में होनेवाले अधिवेशन को लेकर जिले में उत्साह बना हुआ है। बैठक में जिले से 200 से अधिक शारीरिक शिक्षकों के अधिवेशन में भाग लेने की कार्य योजना बनी। प्रत्येक ब्लॉक से 20 सदस्य इसमें भाग लेंगे। इस मोके पर प्रांतीय अधिवेशन में लिए जानेवाले प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गरासिया ने बताया कि प्रदेश स्तर पर सदस्यता राशि जमा कराने एवं जिला स्तर पर बकाया राशि संग्रहण पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला कार्यकारिणी से भेरूलाल मकवाना, धन्नालाल खांट, नितेश पण्डया, अमिता रानी, बिना वर्मा, लक्ष्मी डामोर, गिरीश पण्डया, राहुल पाटीदार, निर्मल पाटीदार, रोहित परमार, सुनीता जैन, इटली हुवोर ने विचार व्यक्त किये। छोटी सरवन से अजय उदैनिया, गढ़ी से जयन्त पाटीदार, बांसवाड़ा से हरीश व्यास, गांगड़तलाई से फतेहसिंह, आनन्दपुरी से पवन पाटीदार, घाटोल से नाथूलाल गणावा, तलवाड़ा से राजेन्द्र व्यास ने अपने ब्लॉक की प्रगति सूचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में पदोन्नत होनेवाले पदाधिकारियों में गिरीश पण्डया, ओमप्रकाश मिल, लालसिंह पारगी, धर्मेन्द्र त्रिवेदी, नाथूलाल, फतेहसिंह का स्वागत दीपक चरपोटा,कानाराम पंवार,वीरेन्द्रसिंह राठौड़,अकील अहमद,आबिद हुसैन,महेंद्रसिंह सिसोदिया,हेमन्त कटारा,शारदा यादव ने किया। बैठक का संचालन गिरीश जोशी ने किया। आभार सुरेश त्रिवेदी ने व्यक्त किया।