पदोन्नतियों से शारीरिक शिक्षकों का कुनबा बढ़ा


संगठन की पहल पर हो रहे लोक कल्याणकारी कार्य

अम्बेडकर भवन में शारीरिक शिक्षक संघ का सम्मेलन सम्पन्न

बागीदौरा|शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ द्वारा राज्य सरकार को की गई पैरवी से सैकड़ों पदोन्नतियां हुई है। इससे बांसवाड़ा जिले में शारीरिक शिक्षकों की संख्या बढ़ी है। यह बात संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद पानेरी ने मंगलवार को कस्बे के अम्बेडकर भवन में आयोजित सम्मेलन में कही। जिला व समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी के त्रैमासिक सम्मेलन में संगठन की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने प्रदेश स्तर पर जिले की साख बढ़ाने पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संगठन की पहल पर विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्य किये जा रहे हैं।विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण टेलर, प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा बापूलाल माली व अविनाश चौबीसा रहे। संगठन के जिला मंत्री अचल मालोत ने सह शैक्षिक गतिविधियों में जिले के विद्यालयों का श्रेष्ठ मूल्यांकन एवं खेलकूद प्रतियोगिता के स्तरीय आयोजन में जिले के अनुभवी शारीरिक शिक्षकों की टीम का बहुमान किया। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गरासिया ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। नए शैक्षणिक सत्र में सामाजिक व कल्याणकारी गतिविधियां संगठन के माध्यम से आयोजित करने पर निर्णय किया गया। सम्मेलन में गढ़ी ब्लॉक अध्यक्ष जयंत पाटीदार, कुशलगढ़ के हरसिंह खड़िया, बांसवाड़ा से हरीश व्यास, तलवाड़ा से बृजमोहन सोलंकी, आनंदपुरी से पवन पाटीदार एवं बागीदौरा से हीरालाल मईड़ा ने विचार व्यक्त किये। आभार विकेश पाटीदार ने व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now