शारीरिक शिक्षकों का स्नेह मिलन आयोजित


लालसोट 13 जनवरी। पंचमुखी हनुमान मंदिर डिडवाना में ब्लॉक रामगढ़ पचवारा और लालसोट के शारीरिक शिक्षकों का स्नेह मिलन आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीबीईओ लालसोट शीला मीणा सीबीईओ रामगढ़ पचवारा मुरारी लाल जांगिड़ एसीबीईओ लालसोट विनोद नौनिहाल बिहारी लाल वर्मा अभिनंदन चतुर्वेदी बटवाडा लालचंद बुनकर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान दौसा के बृजेश तिवारी ने शारीरिक शिक्षक की विद्यालय में महत्त्वपूर्ण भूमिका बताई। कार्यक्रम में सेवानिवृत हुए शारीरिक शिक्षक नजर हुसैन और छगनलाल महावर तथा नवनियुक्त शारीरिक शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक रामगढ़ पचवारा और लालसोट के अध्यक्ष दिनेश डाबरा योगेश सिंह डोबर रिपु सूदन गौतम कृष्णकांत हमउपदप प्रमोद मिश्रा रणवीर सिंह प्रमोद सिंदोली रामगिलास मीणा उमाजी चौधरी गिरिराज मुकेश महेंद्र सुमित शारीरिक शिक्षक सहित ब्लॉक रामगढ़ पचवारा और लालसोट के सभी शारीरिक शिक्षक उपस्थिति रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now