फिजियोथेरेपिस्ट गणपत लाल बाड़मेर में शिविर में दे रहे लोगों को राहत


सवाई माधोपुर 28 अक्टूबर। जिले के मशहूर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ गणपत लाल वर्मा व टीम जयपुर फिजियोथैरेपिस्ट नेटवर्क के सदस्य एवं फिजियोथेरेपी के 90 से अधिक डॉक्टरों की टीम बाडमेर में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर लगाकर अपनी सेवाएं दे रहें है। शिविर में अब तक 4000 से अधिक लोग परामर्श ले चुके हैं।
जहां पानी लाने के लिए भी लोगों को कई किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता है उस दूरस्थ क्षेत्र में फिजियोथेरेपी के इस चिकित्सा शिविर का आयोजन शिव बाड़मेर विधायक रविंद्र सिंह भाटी द्वारा किया गया। इस शिविर के माध्यम से हजारों पीड़ित मरीजों को राहत मिली है। शिविर के दौरान शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सवाई माधोपुर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. गणपत लाल वर्मा को सम्मानित किया। डॉ. गणपत को यह सम्मान फिजियोथेरेपी चिकित्सा में बेहतर सेवाएं प्रदान के लिए दिया गया हैं।
उल्लेखनीय है कि विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर जिले की सीएचसी हरसाणी और पीएचसी गूँगा पर दो दिवसीय निःशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now