भागवत कथा के भंडारे से लौट रही पिकअप पलटी दो लोगों की मौत 9 लोग घायल
भरतपुर-जिले के हलेना थाना क्षेत्र में भागवत कथा के समापन पर हुए भंडारे में से एक पिक अप सवारियों को भरकर ले जा रही थी तभी सामने गाय आने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई ।जिसमें 2 लोगों की मृत्यु हो गई और 9 लोग घायल हो गए सभी घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भरतपुर जिले के हालेना थाना क्षेत्र में धरसोनी गांव में एक भागवत कथा का आयोजन किया गया था भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जहां पर काफी संख्या में अलग-अलग गांव के लोग भंडारे में पहुंचे थे ।वही वैर विधानसभा क्षेत्र के जीवत गांव के करीब 12,15 लोग पिकअप मैं बैठकर भंडारे में पहुंचे ।भंडारे में से प्रसादी ग्रहण करके वापस पिकअप से गांव धर सोनी लौट रहे थे। तभी हालेना थाना क्षेत्र के धरसोनी और आजाद पुर गांव के पास तेज गति से जा रही पिकअप के सामने एक गाय आ गई तो पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।
अचानक हुई घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई ।सूचना पर हलैना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए जिला आरबीएम अस्पताल के लिए भेजा गया, जहां पर दिव्यांश पुत्र हरि सिंह 17 वर्ष जाट जीवत वेर निवासी एवं जीतेंद्र पुत्र उमेश 35 वर्ष की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस घटना में रवीना 13 वर्ष ,निर्भय सिंह 55 वर्ष , मानसिंह 26 वर्ष, देवेंद्र 25 वर्ष ,कृष्णा 35 वर्ष ,मयंक 16 वर्ष , साक्षी 17 वर्ष ,मोहन देई 50 वर्ष , फूलवती 35 वर्ष ,यह लोग घायल हुए हैं और इन सभी घायलों का जिला आरबीएम अस्पताल में इलाज जारी है।