ग्रामीणों का आरोप सचिव व ग्राम प्रधान ने भ्रष्टाचार की गंगोत्री में जमकर लगाई डुबकी
प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गड़ैया लोनी पार में जहां विकास के नाम पर सरकारी धन को किस तरह से लूटा जा रहा है। तस्वीरों में साफ-साफ देखा जा सकता है कि विकास कार्यों में जो अनियमितताएं सामने आई हैं उसमें जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। अमृत सरोवर तालाब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है जो रो-रो कर टूट कर आंसू बहा रहा है कि इतने कम समय में मुझे मिट्टी में मिलाकर जनता के विश्वास को तोड़ा है। जिसमें मानक के अनुरूप कार्य न करा कर घटिया सामग्री लगाने से तालाब की दीवारें व इंटरलॉकिंग जगह-जगह टूटकर धराशाई हो गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसमें ग्राम प्रधान व सचिव ने जमकर धांधली की है व सरकारी धन का बंदर बांट किया है।जिससे मानक के अनुसार कार्य नहीं कराया गया है जब कि घटिया सामग्री का उपयोग करने से अमृत सरोवर तालाब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।इससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि और भी बहुत से गांव में विकास के कार्य कराए गए हैं जिसमें जमकर भ्रष्टाचार किया गया होगा जो जांच का विषय है। फिलहाल जो भ्रष्टाचार की तस्वीरें हैं खुद इसका सबूत है कि प्रधान व सचिव ने जुगलबंदी कर गांव में अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य में सरकारी धन को किस तरह से लूटा है तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। बताया गया कि गड़ैया लोनी पार ग्राम पंचायत पूरी तरह से भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत सरोवर के नाम पर जम कर सरकारी धन की लूट खसोट की गई है जिसकी तस्वीरें साफ बयां कर रही है कि महज 2 साल के अंदर बनी हुई अमृत सरोवर की बाउंड्री वॉल में लगे खंभे व बैठने के लिए बनाई गई सीटें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इस बाबत जब ग्राम प्रधान राज नारायण आदिवासी से जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि हम लोगों का कार्य निर्माण करवाना है अमृत सरोवर की तकवारी करना नहीं। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन मामले में क्या कार्यवाही करता है फिलहाल ग्रामीणों ने जांच कर कार्यवाही की मांग की है।