मां मसूरियन धाम मंदिर परिसर के चारों तरफ लगा गंदगी का अंबार

Support us By Sharing

मां मसूरियन धाम मंदिर परिसर के चारों तरफ लगा गंदगी का अंबार

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ के लालापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मां मसूरियन धाम अमिलिया में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मार्गशीर्ष मास में महीने भर लगने वाले मेले में लाखों श्रद्धालु माता का दर्शन कर मन्नते मांग मुरादे पूरी होने की आस लेकर आते हैं। बता दें कि मेले के ठेकेदारों द्वारा लाखों की ठेकेदारी से प्रतिवर्ष आमदनी कर अपनी जेब गर्म करते हैं मगर महीने भर चलने वाले मेले का आगाज होने के बाद भी मंदिर परिसर का नजारा ही कुछ अलग है।मंदिर के चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य है आखिर इस गंदगी का जिम्मेदार कौन है जिससे यहां के स्थानीय नागरिकों और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का बदबू की वजह से कई घातक बीमारियों की चपेट में सीधे आने की संभावना बन गई है लोगों का जीवन दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि जहां एक और प्रदेश सरकार मंदिरों का जीर्णोद्धार और नवीनीकरण के साथ-साथ साफ सफाई पर विशेष व्यवस्था करने पर बल दे रही है वहीं दूसरी ओर ठेकेदारों द्वारा प्रदेश के मुखिया को ठेंगा दिखाते हुए अपनी जेब गर्म करके स्थानीय लोगों को गंदगी के अंबार में ढकेल दिया है। लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि ऐसे ठेकेदारों के ऊपर प्रशासनिक कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए और मंदिर परिसर की सफाई की विशेष व्यवस्था करते हुए शीघ्र ही सफाई की जानी चाहिए जिससे हम लोग वह मेले में आने वाले श्रद्धालु चैन की सांस ले सकें। बताते चलें कि मेले में जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है मंदिर के आसपास चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है और ना कहीं शौचालय की कोई व्यवस्था की गई है। मेला में दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा शौचालय को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने मेला प्रशासन से यह मांग की है कि मेला परिसर में साफ सफाई करवाई जाए। साथ ही शौचालय की भी उचित व्यवस्था कराई जाए सब कुछ देखते हुए भी अनदेखा किया जा रहा है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!