पिंटू मीणा हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा; सभी आरोपी गिरफ्तार
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 14 सितम्बर 2023। पिंटू मीणा हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया गंगापुर सिटी में बुधवार 13 अगस्त को रात्री करीब 1: 00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची। बन्दरिया वाले बालाजी तीन पुलिया के पास गंगापुर सिटी में छात्र पिन्टु लाल मीना पुत्र प्रथ्वीराज मीना उम्र 27 साल निवासी लूलौज की झोपडी थाना सपोटरा जिला करौली रेल्वे की परीक्षा की तैयारी करने के लिये किराये से कमरा लेकर रह रहा था। रात्री में छात्र अपने कमरे से बाहर रोड पर आया। जहाँ पर कुछ बदमाश लडके बैठे हुए थे। जिन्हें छात्र पिन्टु लाल मीना ने टोका की तुम रात में यहाँ रोड पर क्यों घूम रहे हो। जिस पर सभी आरोपियों द्वारा छात्र से मोबाईल लूट लिया तथा मारपीट करने लगे। छात्र पिन्टु लाल अपनी जान बचाने के लिये अपने कमरे की तरफ भागा तो उसका पीछा करके बदमाशों ने धारदार हथियार घोंपकर हत्या कर दी तथा मृतक छात्र पिन्टु लाल मीना को उसकी बुआ का लडका रसपाल मीना बचाने आया तो बदमाश उसके साथ भी मारपीट कर उक्त बदमाश मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए। उदेई मोड़ थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया और तफ्तीश शुरू कर दी। मृतक का पोस्टमार्टम करवया गया। घटनास्थल पर FSL टीम ने निरिक्षण किया और साक्ष्य जुटाये गये। घटनास्थल के आस पास लगे CCTV कैमरों के फुटेज चैक किये गये। उच्चाधिकारियों द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। अधिकारीयों द्वारा घटना के खुलासे तथा गिरफ्तारी के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि हत्याकाण्ड में पांच लोग शामिल थे। जिनमे सभी पाँचों आरोपीयों को 24 घन्टे के अन्दर दस्तयाब कर लिया गया है और अनुसंधान किया जा रहा है। हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार मुलजिमो में वेदप्रकाश पुत्र कल्लूराम जाति हरिजन उम्र 24 साल निवासी हरिजन मोहल्ला गढमोरा, थाना गढमोरा, जिला गंगापुर सिटी, राहुल पुत्र गिल्लो जाति हरिजन उम्र 23 साल निवासी भांखरी, थाना लांगरा, जिला करौली, हाल कच्ची बस्ती जवाहर नगर जयपुर, अंशुल पुत्र डूंगरमल जाति हरिजन उम्र 19 साल निवासी तीन पुलिया, के पास बन्दरिया के बालाजी, गंगापुर सिटी थाना उदेई मोड, विवेक पुत्र रामजीलाल जाति हरिजन उम्र 22 साल निवासी टीला नं. 03 जवाहर नगर थाना, जवाहर नगर जयपुर, 5. एक विधि से संघर्षरत किशोर को निरुद्ध किया गया है। मामले में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस टीम में बाबूलाल विश्नोई वृत्ताधिकारी वृत्त गंगापुर सिटी, शिवलहरी पु. नि. थानाधिकारी थाना गंगापुर सिटी, लाखन सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना उदेई मोड, जगदीश प्रसाद , उ.नि., हनुमान प्रसाद स.उ.नि., जितेन्द्र सिंह हैड कानि., थान सिंह हैड कानि., राजेश खन्ना हैड कानि. , विजय सिंह कानि. (विशेष भूमिका), सत्यभान सिंह कानि. (विशेष भूमिका), राजाराम कानि. ( विशेष भूमिका), विश्वनाथ प्रताप सिंह कानि. , अकलेश कानि., रामवतार कानि., वीरेन्द्र शर्मा कानि. चालक , गोविन्द सिंह कानि., गजेन्द्र सिंह कानि. शामिल रहे।