पिपलोद बना प्रभात गांव; पारंपरिक वेशभूषा, पारंपरिक उपकरणों तथा पुरातन संस्कृति के दर्शन


ग्राम विकास ही राष्ट्र विकास की आधारशिला है- दीपक शुक्ला

कुशलगढ़,  बांसवाड़ा।अरुण जोशी। बागीदौरा के सुरभि ग्राम विकास समिति पिपलोद के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बांसवाड़ा खंड बागीदौरा में ग्रामोत्सव का भव्य और दिव्य आयोजन हुआ। ग्रामोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुरभि ग्राम पिपलोद ने विगत एक महीने से अपने तैयारियां जोरों शोरों से प्रारंभ की। बाल, युवा वृद्ध तथा मातृ शक्ति में अपार उत्साह का संचार दिखा। इन्होंने पूरे नगर को पताकाओं से सजाया, घर-घर तोरण द्वार सजाए, रंगोलिया बनाई तथा पारंपरिक वेशभूषा धारण करके हमारी पुरातन संस्कृति की दर्शन करने का बीड़ा उठाया।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय दीपक शुक्ला सह प्रांत कार्यवाह चित्तौड़ के आगमन पर पारंपरिक वाद्य यंत्रों का नाद करते हुए संगमेश्वर महादेव के समक्ष दीप प्रज्ज्वल कर हुआ। ग्रामीण जनों ने पूरे उत्साह से अतिथियों का तिलक लगाकर तथा उपरणा ओढाकर स्वागत किया। कैलाश जी पटेल ने बताया कि प्रांत कार्यवाह दीपक जी, विभाग प्रचारक विकास राज, भरत जी कुमावत, गोपाल जी पाटीदार के सानिध्य में पूरे गांव के लोगों द्वारा हमारी संस्कृति और ग्रामीण परिवेश कि एक झलक के लिए ग्राम दर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंगल लोकगीत गाती महिलाएं ,गैर खेलते हुए युवा और वृद्ध, अन्यान्य कई गतिविधियों के दर्शन कर आगंतुक मंत्र मुग्ध हुए। गांव के दीपेश सेवक ने बताया कि सांय 4:00 बजे ग्राम विकास समिति के सदस्यों की बैठक हुई जिसमें ग्राम विकास के विभिन्न आयामों पर सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, स्वदेशी,पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक स्वास्थ्य, स्वावलम्बन पर विस्तार से चर्चा कर गांव के सर्वांगीण विकास हेतु युवाओं और बुजुर्गों को प्रेरित किया। संध्या काल में संगमेश्वर महादेव मंदिर पर महा आरती का आयोजन हुआ जिसमें गांव के सभी लोगों एवं अतिथियों ने भाग लिया।
डायल लाल सुथार ने बताया महा आरती के पश्चात ग्रामोत्सव सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता चित्तौड़ प्रांत कार्यवाह दीपक शुक्ला, विभाग प्रचारक विकास राज जी, भरत जी कुमावत अशोक जी सुथार विभाग कार्यवाह ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कैलाश पटेल ने अतिथियों का परिचय परिचय करवाया तथा कल्याण जी पटेल ने स्वागत उद्बोधन एवं सुरभि गांव पिपलोद में हुए विविध कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतिवेदन में जैविक खेती 25 फीसदी व 80 प्रतिशत घरों में देशी गौ पालन, हर घर तुलसी ,गाँव की हर माह स्वच्छता ,वृक्षोरोपण,ग्राम को प्लास्टिक मुक्त बनाना ,भित्ति लेखन,सुरक्षा ,सामाजिक समरसता ,स्वावलम्बन पर किये गए कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । गांव के नौनिहालों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर के ग्रामीण जन गदगद हुए ‌। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दीपक जी ने कहां की ग्राम विकास ही राष्ट्र विकास की आधारशिला है। उन्होंने सुरभि ग्राम पिपलोद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की योजना अनुसार प्रभात गांव की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सप्त आयामों को अंगीकार करके कोई भी गांव अपनी कायाकल्प कर सकता है। एक गांव में रहने वाले सभी जन यदि एकजुट होकर के प्रयास करें तो हरगांव स्वर्ग से सुंदर हो सकता है। उन्होंने संयुक्त परिवार परवल देते हुए कहा कि कुटुंब प्रबंधन आज की युग की महती आवश्यकता है अतः हम सबको अपने परिवार को संगठित और संस्कारित करने का प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने प्लास्टिक मुक्त पिपलोद बनाने का आग्रह किया साथ ही वृक्षारोपण के लिए पिपलोद द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। सामाजिक समरसता, स्व का बोध तथा अपने सतरंगी ग्रामीण संस्कृति को संजोकर रखने पर बल दिया। संगठित और समर्थ समाज ही गांव और राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूरा भाई पटेल संचालन दीपेश सेवक ने और आभार ग्राम विकास समिति के सदस्य प्रकाश दायमा ने माना। उक्त जानकारी जिला ग्राम सयोंजक मनोज पाटीदार ने दी ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now