खो खो में पिपरऊ तो कबड्डी में खेडी देवी सिंह टीम रही विजेता
नदबई. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं के तहत सोमवार को राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नदबई में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमे खो-खो महिला फाइनल मैच नाम व पिपरऊ के बीच में हुआ। जिसमें पिपरऊ टीम विजेता रही। कबड्डी पुरुष फाइनल मुकावला खेडी देवी सिंह व खटौटी के मध्य हुआ जिसमें खेड़ी देवी सिंह की टीम विजेता रही। टेनिस क्रिकेट सैमीफाइनल मैच तलछेरा व नयावास के बीच में हुआ, जिसमें नयावास टीम विजेता रही। दूसरे सेमी फाइनल मैच बछामदी व उदारदा में से जीतकर आने वाली टीम का टेनिस क्रिकेट फाइनल मैच नयावास टीम के साथ होगा।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकट सिंह ने बताया कि कल 22 अगस्त को राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता 2023 का समापन कार्यक्रम स्थानीय विधायक एवं देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। जिसमें विजेता खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मानित किया जायेगा ।तारा सिंह शारीरिक शिक्षक के अनुसार ग्रामीण ओलम्पिक मैच के दौरान खिलाडियों में खेल भावना के साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास उत्पन्न होता है।इस मौके पर मैदान प्रभारी धर्मपाल सिंह, करण सिंह मीणा उपप्राचार्य मैदान प्रभारी, निर्णायक सत्येन्द्र सिंह, चन्द्रकान्त जैमन, शारीरिक शिक्षक एवं प्रशिक्षक योगेश सिंह, मोनिका, विमला, नामिका चौधरी, अजय सिंह, व्यवस्था प्रभारी एवं कन्ट्रोल रूम प्रभारी- विजय जैन, संजय अग्रवाल, महेन्द्र वर्मा, धारा सिंह आदि उपस्थित रहे।।