ओउमाश्रय सेवा धाम में “पितृ यज्ञ पखवाड़ा ” वढ रही यज्ञ में आहुतियां दे संकल्पित हो प़भुजनों को भोजन प्रसादी वितरण भावना
“ब़तपते” ईश्वर की तरह सत्य न्याय शुद्ध आचरण जैसे होकर मोक्ष हेतु पितरों के अधूरे कार्य पूरे करने संकल्पित होने का पर्व -” यश”
जयपुर, मानसून के बाद श्राद्ध पक्ष में पितर जनों के अनुभवों से प़ेरित हो उनके अधूरे शुभ संकल्पों की पूर्ति जीव कल्याणार्थ मूक पशु पक्षी सूक्ष्म जीवों और आसपास भोजन वस्त्र औषधि विहीन मानवों को भोजन आश्रय द्वारा करना मोक्षगामी है।
उक्त विचार निराश्रित जन सेवा वृद्ध जन सेवार्थ बानप़स्थ आश्रम यज्ञ संस्कार निर्माण में सलंग्न ओउमाश्रय सेवा धाम शिव विहार कालोनी मुहाना में चल रहे” पितृ यज्ञ पखवाड़ा” में वैदिक चिंतक यशपाल यश ने व्यक्त किए ।
यश ने कहा कि जैसे ईश्वर अपने सत्य न्याय शुद्ध आचरण द्वारा सम्पूर्ण वृह्माण्ड का कल्याण निरंतर करता है वैसे ही “भोग के साथ मुक्ति हेतु बनी मनुष्य योनि” वालों को संकल्पित होना है।
यश ने कहा कि हमें जन्म मरण चक़,पंच क्लेशों ,गर्भ जन्म व्याधि जरा और मृत्यु दुख से अनंत काल तक छुटकारा पाने हेतु ईश्वर गुण चिंतन उपासना में निरंतर भावित रहते हुए लौकिक कार्य करने होंगे।यश ने कहा कि उपासना छूटते ही क्लेश चिपक जाते हैं जैसे शीतल स्थलों पर धूनी से दूर जाते ही शीत जान ले लेता है।
यज्ञ संचालक श्रीमति सन्तोष नारायण शर्मा ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश प़शांत अग़वाल की माताजी श्रीमति कृष्णा देवी, राजीव ला महिमा एलेंजा जयपुर , श्रीमति पाना देवी, श्रीमति वृजलता देवी श्रीमति मोती देवी जांगिड़ श्याम सक्सेना मंगतू राम गुप्ता सरपंच गोविंद गढ अलवर वैक अधिकारी रहे गोविंद गोयल अन्तू लाल प़धान हिण्डौन आदि की श्राद्ध तिथि पर विशेष मंत्रों से यज्ञ हुआ। सभी परिवारों द्वारा ओमाश्रय के निराश्रित जनों को भोजन प्रसादी वितरण एवं व्यवस्था हेतु सहयोग किया ।
संस्थान सचिव डॉ प्रमोद पाल ने बताया कि पितृ यज्ञ पखवाड़े की पूर्णाहुति चौदह अक्टूबर सर्व पितृ अमावस्या पर होगी। डॉ पाल ने बताया कि यज्ञ एवं प़सादी वितरण में श्रीमति सुशीला देवी,श्रीमति कौशल्या देवी, श्रीमति अमीता ला, गौतम सेठ प़दीप सक्सेना भगवान दास गर्ग बाडी, साहिल टिक्यानी ,हेमंत शर्मा ,श्रीमति दीक्षा पंडित वेदांत शर्मा ध्रुव विश्वकर्मा लक्ष्य पंडित डॉक्टर भागचंद श्रीमति हेमलता जांगिड़ अल्पना गुप्ता डॉ जेपी गुप्ता मंगलम् आनंदा आदि ने भाग लिया।