पृथ्वी दिवस पर आलनपुर नर्सरी में पौधारोपण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


रणथम्भौर भ्रमण कर विद्यार्थियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

सवाई माधोपुर, 22 अप्रैल। पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में नर्सरी आलनपुर रेंज, सवाई माधोपुर परिसर में मंगलवार को उप वन संरक्षक एवं उप क्षेत्र निदेशक, रणथम्भौर बाघ परियोजना रामानंद भाकर के मुख्य आतिथ्य एवं उप वन संरक्षक सवाई माधोपुर सुनील कुमार के निर्देशन में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामानंद भाकर ने पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव सुरक्षा और सामुदायिक सहभागिता पर विचार साझा किए। जागरूकता कार्यक्रम में रणथम्भौर चिल्ड्रन एकेडमी, सवाई माधोपुर के 50 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस दौरान विद्यार्थियों को नर्सरी का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया, जहाँ उन्हें पौधों की प्रजातियों, संरक्षण विधियों और पर्यावरणीय महत्व की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान “पृथ्वी हमारा भविष्य” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान उप वन संरक्षक सुनील कुमार ने कहा कि पृथ्वी दिवस हमें संकल्प दिलाता है कि हमें प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर जीना है। विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, ताकि वे भावी पीढ़ी के लिए एक बेहतर और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित कर सकें।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी, वनपाल नाका सदर एवं भगवतगढ़, नर्सरी इंचार्ज तथा अन्य वन विभाग के कार्मिकों की उपस्थिति में पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी विद्यार्थियों को रणथम्भौर टाइगर रिजर्व का प्रेरणादायक भ्रमण भी करवाया गया, जिससे वे वन्य जीवन और जैव विविधता को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकें।

यह भी पढ़ें :  राजकीय औषद्यालय में कर्मचारियो ने राज्य के विकास एव खुशहाली में सक्रीय भागीदार बनने की ली शपथ

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now