रणथम्भौर भ्रमण कर विद्यार्थियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
सवाई माधोपुर, 22 अप्रैल। पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में नर्सरी आलनपुर रेंज, सवाई माधोपुर परिसर में मंगलवार को उप वन संरक्षक एवं उप क्षेत्र निदेशक, रणथम्भौर बाघ परियोजना रामानंद भाकर के मुख्य आतिथ्य एवं उप वन संरक्षक सवाई माधोपुर सुनील कुमार के निर्देशन में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामानंद भाकर ने पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव सुरक्षा और सामुदायिक सहभागिता पर विचार साझा किए। जागरूकता कार्यक्रम में रणथम्भौर चिल्ड्रन एकेडमी, सवाई माधोपुर के 50 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस दौरान विद्यार्थियों को नर्सरी का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया, जहाँ उन्हें पौधों की प्रजातियों, संरक्षण विधियों और पर्यावरणीय महत्व की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान “पृथ्वी हमारा भविष्य” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान उप वन संरक्षक सुनील कुमार ने कहा कि पृथ्वी दिवस हमें संकल्प दिलाता है कि हमें प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर जीना है। विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, ताकि वे भावी पीढ़ी के लिए एक बेहतर और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित कर सकें।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी, वनपाल नाका सदर एवं भगवतगढ़, नर्सरी इंचार्ज तथा अन्य वन विभाग के कार्मिकों की उपस्थिति में पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी विद्यार्थियों को रणथम्भौर टाइगर रिजर्व का प्रेरणादायक भ्रमण भी करवाया गया, जिससे वे वन्य जीवन और जैव विविधता को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकें।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।