गौ सेवा समिति का पौधारोपण अभियान दौलतपुर गौशाला से प्रारंभ

Support us By Sharing

गौ सेवा समिति का पौधारोपण अभियान दौलतपुर गौशाला से प्रारंभ

गंगापुर सिटी/ 11 अगस्त शुक्रवार को 108 फुटिय दौलतपुर गौशाला से गो सेवकों के द्वारा पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया प्राप्त है 11:00 बजे विभिन्न प्रकार के गौशाला के अंदर पौधे लगाए गए पौधों में छायादार वृक्ष अधिक लगाए गए छायादार वृक्षों में बाढ़ एवं पीपल के पौधे लगाए गए जिनके द्वारा गौशाला में रहने वाली गोवंशों को बैठने के लिए छाया की पर्याप्त व्यवस्था भविष्य में हो सकेगी समिति के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा एवं समस्त गौ सेवक व कार्यकर्ताओं ने गौशाला में लगाए गए पौधों की जलपानी सुरक्षा की समस्या जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए इस अभियान को निरंतर गति देने के लिए कहा समिति अध्यक्ष ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में हर वर्ष छायादार वृक्ष एवं फलदार वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए एक वृक्ष एक गांव के बराबर जीव जंतुओं का निवास स्थान होता है वृक्षारोपण अभियान गौ सेवकों के द्वारा श्रावण मास में निरंतर समस्त गौशालाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहेगा वृक्षारोपण अभियान में उपस्थित गो सेवकों में है राजेंद्र नरूका किशन कुमार शर्मा सोनू उपाध्याय भारत शर्मा कमल शर्मा रूप नारायण मीणा बच्चू सिंह कमल नाथ जोगी राजाराम गुर्जर दर्जनों कार्यकर्ता एवं गो सेवक उपस्थित रहे जय गौ माता की गौ सेवा समिति अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा गंगापुर सिटी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *