भरतपुर संस्कृति संस्था द्वारा किया गया पौधारोपण
भरतपुर- संस्कृति संस्था द्वारा शहर के कई स्थानों पर 500 से अधिक पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। संस्था द्वारा आरबीएम हॉस्पिटल, केवलादेव नेशनल पार्क घना सहित कई पार्कों में फलदार व छायादार पौधे लगाए गए ।
संस्था निदेशक कौशल शर्मा ने पौधारोपण कर कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग हैं, वृक्षों के द्वारा ही हमें सर्वाधिक ऑक्सीजन मिल पाती है, अगर हर व्यक्ति अपने जीवन काल में एक पेड़ लगाकर उसका निरन्तर संरक्षण करे तो पर्यावरण का संतुलन बना रहने के साथ-साथ ही प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी।
उन्होंने समाज के सभी लोगों से एक-एक पेड़ लगाने का आवाहन किया। इस अवसर पर संस्था सदस्य विशाखा शर्मा, अंजली शर्मा,प्रीति सिंघल,राज सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।