छात्र छात्राओं ने किया पौधारोपण
बहरावंडा खुर्द 3 अगस्त। कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को विद्यालय परिसर के चारों तरफ तथा विद्यालय पार्किंग में पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति छात्र- छात्राओं को जागृत कर पर्यावरण के प्रति जानकारी प्रदान की गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कार्यक्रम अधिकारी रामेश्वर दयाल मीणा ने बताया कि विद्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के साथ साथ पेड़ पौधों के आसपास उगे खरपतवार को साफ किया गया तथा पौधों में निराई- गुड़ाई कर पौधों में पानी देने के लिए क्यारियों को तैयार किया गया।
विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य मधु गोयल ने बताया कि एक विद्यार्थी एक पेड़ कार्यक्रम के तहत सभी स्वयंसेवकों को विद्यालय में पौधे वितरण कर पौधों की नियमित देखभाल करने का आह्वान किया गया। इस दौरान विद्यालय में कोमल सैनी, कृष्णा चैधरी, पूजा प्रजापत, दीपा गुर्जर, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, आरिफ खां, कालूराम मीणा, अनूपकुलश्रेष्ठ, उमेश चैधरी, ज्योति सैनी, शिवानी चैधरी, दिलखुश सैनी सहित छात्र छात्राएं एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।