पृथ्वी दिवस पर न्यायालय परिसर में किया पौधारोपण


बौंली, बामनवास|श्रीमान अध्यक्ष विकास नेहरा तालुका विधिक सेवा समिति, बोली एवं (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) बौली द्वारा आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर, बौली में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन हेतु पौधारोपण कार्यक्रम एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यायालय हाज़ा के श्री राजेश जी(अभियोजन अधिकारी), ओमप्रकाश मिश्रा(अध्यक्ष बार एसोसिएशन), श्री जालिम सिंह(रीडर) श्री पुखराज मीना(सहायक नाजीर), श्री महेश कुमार बरवड़(तालुका सचिव), श्री दीनदयाल रैगर (दीवानी लिपिक),श्री जितेंद्र गुर्जर & श्री अंकित मीना (आशु लिपिक) श्री अनिल कुमार शर्मा & श्री जाहिद शिरवानी (पैनल अधिवक्ता), श्री सत्यप्रकाश & विजय कुमार (होमगार्ड) आदि उपस्थित रहें।

Vishwkarma Electric

यह भी पढ़ें :  173 मेधावी छात्रा प्रतिभाओं को किया सम्मानित।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now