बौंली, बामनवास|श्रीमान अध्यक्ष विकास नेहरा तालुका विधिक सेवा समिति, बोली एवं (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) बौली द्वारा आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर, बौली में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन हेतु पौधारोपण कार्यक्रम एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यायालय हाज़ा के श्री राजेश जी(अभियोजन अधिकारी), ओमप्रकाश मिश्रा(अध्यक्ष बार एसोसिएशन), श्री जालिम सिंह(रीडर) श्री पुखराज मीना(सहायक नाजीर), श्री महेश कुमार बरवड़(तालुका सचिव), श्री दीनदयाल रैगर (दीवानी लिपिक),श्री जितेंद्र गुर्जर & श्री अंकित मीना (आशु लिपिक) श्री अनिल कुमार शर्मा & श्री जाहिद शिरवानी (पैनल अधिवक्ता), श्री सत्यप्रकाश & विजय कुमार (होमगार्ड) आदि उपस्थित रहें।


1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।