विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण
इन्द्रगढ़ 16 जुलाई। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाबई के बेलनगंज गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, में क्षेत्र से होकर निकलने वाले दिल्ली मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से जुड़ी कम्पनी डीएमआई के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विद्यालय के अध्यापक पुखराज सैनी ने बताया कि मानसून के आगमन पर जुलाई में मनाये जा ने वाले वन महोत्सव के तहत विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीएमआई कम्पनी प्रतिनिधियों की ओर से पौधे उपलब्ध कराये गये साथ ही पौधारोपण के लिए अन्य कार्यों में भी सहयोग किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी स्टाफ साथियों एवं विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया। अध्यापक महेश वैष्णव ने विद्यार्थियों को पौधों की देखभाल करने की शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर कम्पनी की ओर से सभी विद्यार्थियों को जूस का वितरण भी किया गया। विद्यालय प्रधानाध्यापिका हंसा जाट ने कम्पनी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। वहीं विद्यालय एसएमसी के पूर्व अध्यक्ष किशनलाल मीणा ने पौधारोपण कार्य में सहयोग किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।