मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

Support us By Sharing

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

सवाई माधोपुर 10 अगस्त। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत चलाई जा रही एक विद्यार्थी एक पेड़ मुहिम के तहत विद्यालय के खेल मैदान के चारों ओर एवं बाल वाटिका के आसपास सघन वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी व वाइस प्रिंसिपल गोरधन कुमावत ने बताया कि प्रधानाचार्य ओमप्रभा आर्य द्वारा चिह्नित स्थानों पर 75 पौधे लगाने के लक्ष्य को लेकर स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार व फूलदार पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं व अन्य विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पौधे हाथ में लेकर संकल्प लिया कि रोपित किए जाने वाले पौधों का हम सब मिलकर संरक्षण व संवर्धन करेंगे। हम कोशिश करेंगे कि प्रत्येक पौधा एक वृक्ष बन कर तैयार हो।
इस अवसर पर अनेक छात्र अभिभावको द्वारा अपने घर पर पौधे लगाने की इच्छा प्रकट करने पर उन्हें संस्था प्रधान द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय सवाई माधोपुर के माध्यम से प्राप्त पौधों का वितरण भी किया गया।
पोधारोपण कार्यक्रम में सुमेर सिंह राजावत, राम शर्मा, विजेंद्र पाल सिंह, रोहित उपाध्याय, कुसुम लता शर्मा व कनकलता सीठा सहित अन्य शिक्षकों ने भी सहयोग प्रदान किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *