भाविप स्थापना दिवस पर शाहपुरा में किया पौधारोपण

Support us By Sharing

शाहपुरा|भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश की 104 वी जन्म जयंती तथा भारत विकास परिषद के 62 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में शाहपुरा में पर्यावरण पखवाड़ा मनाया। भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर शाहपुरा जिला मुख्यालय पर पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया।
कार्यकम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत और अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष पवन बांगड़ ओर विशिष्ट अतिथि नगर परिषद के सभापति रघुनंदन सोनी ओर जिला समन्वयक यशपाल पाटनी ओर भारत विकास परिषद की महिला संयोजिका इंदिरा धूपिया की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का आरंभ भारत माता, मां सरस्वती एवं विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। जिसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत परिषद के सदस्यों द्वारा उपरणा पहना कर किया ।
इस अवसर पर अतिथियों का शाब्दिक स्वागत प्रांतीय उपाध्यक्ष पवन बांगड़ ने करते हुए परिषद के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि परिषद सामाजिक कार्यों को समय समय पर करती आई है।
सभापति रघुनंदन सोनी ने कहा कि जिले में सभी के सहयोग से वृक्षारोपण हो रहा है जो जिले के लिए आने वाले समय में बहुत सुखद होगा।
मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि शाहपुरा जिले में सभी के सहयोग से 8 लाख से भी अधिक पौधे लगाएं जा चुके है जो राजस्थान में रेकॉर्ड है और हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम सभी इन पौधों को सुव्यवस्थित रूप से इनकी सार संभाल करे, ये हम सभी के जीवन में ऊर्जा का ओर ऑक्सीजन का संचार करते रहते जिससे सभी का जीवन चक्र समुचित रूप से चलता रहता है।
समारोह का संचालन परिषद के मीडिया प्रभारी हितेष शर्मा ने किया।
इस अवसर पर परिषद के सचिव दिलीप धूपिया, भागचंद मंत्री, सत्यनारायण सेन, जयशंकर पाराशर, राधेश्याम दाधीच, रामेश्वर लाल बसेर, कैलाश गोठवाल, हेमंत कोली, रामेश्वर लाल मैसेज रामेश्वर लाल सोलंकी नारायण सिंह, दारा सिंह,सरिता बघेरवाल नयन बाला सोमानी, मधु खिड़िया सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।


Support us By Sharing