स्वर्गीय सरपंच रघुवीर मीणा की जयंती पर किया पौधारोपण

Support us By Sharing

श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में शहीद सरपंच स्व श्री रघुवीर मीणा की जयंती पर किया गया पौधरोपण

 बौंली, बामनवास|एस एस आर एम फाउंडेशन सेवा संस्थान के द्वारा शहीद सरपंच स्व श्री रघुवीर मीणा की जन्म जयंती पर आज उनकी याद में श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में फलदार पोंधे लगायें जिनमें आम सहतूत चिकू अमरूद जामुन सीताफल बदाम आदि शामिल रहै। श्री गुप्तेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज जोशी अपने समस्त समिति सदस्यों के साथ और श्री गुप्तेश्वर कावड़ सेवा समिति के अध्यक्ष केशव राजौरा अपनी समिति के समस्त सदस्यों के साथ शामिल होकर पौधारोपण के कार्यक्रम को सफल करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बौली बामनवास मलारना डूंगर मित्रपुरा उपखण्ड क्षैत्र और आस पास कै गांवों से पधारे फाउंडेशन के सदस्यों और शहीद सरपंच रघुवीर मीणा को चाहने वालों ने दिन भर श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित जन्म जयंती समारोह में शामिल होकर अपनी श्रध्दांजली स्वरूप पुष्प अर्पित किए और पौधारोपण के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शहीद सरपंच रघुवीर मीणा फाउंडेशन सेवा संस्थान 2018 से लगातार सामाजिक सरोकार के कार्यो में भागीदार रहा है और इस वर्ष भी अब तक अलग अलग गांवों में अलग अलग स्तर पर पौधारोपण के कार्यक्रम करवा रहे हैं।


Support us By Sharing