वन विभाग तथा उद्यान विभाग द्वारा नक्षत्र वाटिका परीसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम


अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क नक्षत्र वाटिका परिसर में हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के परिवारों द्वारा वृहद वृक्षारोपण कर मनाया गया वन महोत्सव

प्रयागराज। बुधवार को वन विभाग तथा उद्यान विभाग द्वारा नक्षत्र वाटिका परीसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायाधीशों के पत्नियों व सभी परिवारिजनों द्वारा एक एक अमलतास के पौध रोपण कर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में कुल 75 शोभाकार पौधों का रोपण किया गया। इस वर्षाकाल में आज़ाद पार्क में लगभग तीन किमी का वाकिंग पाथ पर गैप में कुल 2000 शोभाकार पौधे जैसे की महोगानी, कचनार आदि के पौध रोपण कर छाया उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में वंदना गुप्ता ,निधि बिरला एवं उषा केसरवानी सहित 45 से अधिक महिला सदस्यों द्वारा शोभाकार पौधे लगाकर हरियाली का संदेश भी दिया गया तथा उन पौधों के संरक्षण का संकल्प लियाl प्रभागीय निदेशक प्रयागराज महावीर कौजलगी द्वारा बताया गया कि 22 जुलाई 2023 को 35 करोड़ वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले के समस्त विभागों के सहयोग से वृक्षारोपण कर ज़िले को आवंटित 74 लाख पौधों का रोपण जन आंदोलन के रूप में संपन्न कराने का पूर्ण तैयारिया कर लिया गया है, जो की निर्धारित तिथियों पर पूर्ण किया जाएगा।वंदना गुप्ता द्वारा सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि वृक्षारोपण हमें अपने लिए ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा व हरियाली प्राप्त हो सके इसके लिए अधिक इसके लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव, उप प्रभागीय वन अधिकारी एस के राम, उद्यान अधीक्षक उमेश उत्तम तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रयाग विभूति नारायण एवं समस्त अधिनस्थ कर्मचारी गण उपस्थित रहेl

यह भी पढ़ें :  हर घर जल-हर घर रोजगार की दिशा में बढ़े संगमनगरी की महिलाओं के कदम
वन विभाग तथा उद्यान विभाग द्वारा नक्षत्र वाटिका परीसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now