विधायक बारा, वीडियो शंकरगढ़,वन विभाग की टीम व ग्राम प्रधान के मौजूदगी में शुरू हुआ पौधारोपण
प्रयागराज।जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम सभा गाढ़ा कटरा में मियावाकी पार्ट 2 में वन महोत्सव के तहत 35000 पेड़ों के लक्ष्य के साथ बृहद पौधा रोपण का कार्यक्रम शुरू हुआ। विधायक बारा ने कहा कि मियांबाकी तकनीक से लगाए गए 35000 पौधे,अन्य पौधों की अपेक्षा10 गुना तेजी से बढ़ते हैं जो ऑक्सीजन लेवल में सुधार लाने का काम करते हैं। पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए सभी लोगों को पौधारोपण करना चाहिए। आज पूरे प्रदेश व प्रयागराज के लिए ऐतिहासिक दिन है आप लोगों के द्वारा लगाए गए पौधों को भी आपके विशेष देखभाल की आवश्यकता है। प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम को आयोजित कर वन क्षेत्र को बढ़ाने का प्रयास कर रही है जिसमें आप सभी लोगों के जन सहभागिता की विशेष आवश्यकता है।इसी कड़ी में ग्राम प्रधान गाढ़ा कटरा कामता सिंह ने कहा कि विकासखंड शंकरगढ़ पाठा क्षेत्र है यहां हवा को शुद्ध करने के लिए विकासखंड एवं वन विभाग की तरफ से जापानी मियां वाकी तकनीक से छोटे-छोटे जंगल तैयार किये जा रहे है। जो पर्यावरण को शुद्ध करने में सहायक होंगे।
विकास खंड अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय ने कहां कि मियां बाकी तकनीक से क्षेत्र में 30 गुना घना जंगल तैयार होगा जिसका वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत तमाम पौधे रोपे जाएंगे जिससे क्षेत्र में पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा। जिस प्रकार घर का कोई सदस्य बीमार पड़ जाता है तो घर के अन्य सदस्य पूरी जिम्मेदारी के साथ उसकी देखरेख करते हैं उसकी सेवा करते हैं उसी प्रकार आप लोगों के द्वारा लगाए गए पौधों को भी आपके विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है।मियावाकी तकनीक से पौधारोपण कार्यक्रम में पारस, पीपल, जामुन, माउंसरी अर्जुन ,शीशम ,गोल्ड मुनिया, ,गूलर ,अशोक हाईकर्स गोल्डन टेंपल सहित तमाम अन्य पौधे रोपे गए।