एक वृक्ष लगाने से 10 बालकों को पढ़ाने जितना पुण्य मिलता है: प्रधानाचार्य आशा लढा

Support us By Sharing

पर्यावरण संवर्धन संस्थान की प्रेरणा से सेमुमा विद्यालय के गार्डन में किया फलदार पौधो का रोपण

भीलवाडा। पर्यावरण संवर्धन संस्थान की प्रेरणा से सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव पर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य आशा लढा ने कहा कि 10 बालकों को पढ़ाने जितना पुण्य एक वृक्ष लगाने से मिलता है। विद्यार्थियों को भी पौधारोपण के लिए आगे आना चाहिए। पर्यावरण संवर्धन संस्थान के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने कहा कि वर्तमान में पौधारोपण की महत्ती आवश्यकता है सभी को एक-एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की 50 शाखाएं सेवा एवं पर्यावरण पखवाड़े के तहत 10 जुलाई से सीड्स बोल थ्रो करेगी। कार्यक्रम के तहत विभिन्न में किस्म के फलदार पौधे रोपे गए। सुरक्षा की जिम्मेदारी 12 वीं की छात्राओं ने ली। विद्यालय में गार्डन के चारों ओर पौधारोपण किया गया। इस परिसर में तीन चरणों में सघन पौधारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम में सीमा चतुर्वेदी, अरुणा झंवर, बसंत पोरवाल, सारिका शर्मा, सेवंती कोली, सांवर जोशी आदि मौजूद थे।


Support us By Sharing